Omicron का ये Symptoms चेहरे पर आता है नजर हो जाएं सावधान | Boldsky

2021-12-30 1,016

कोरोनावायरस का नए वैरिएंट ओमीक्रोन, पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, अब इस वैरिएंट के कई मामले दुनियाभर से सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को नए संस्करण के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह "बहुत अधिक" खतरा पैदा कर सकता है और स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है। पिछले सप्ताह में दुनिया भर में COVID-19 मामलों की संख्या 11 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जिससे कई देशों को प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

The new variant of the coronavirus, Omicron, was first found in South Africa, now many cases of this variant are being reported from all over the world. The World Health Organization (WHO) warned against the new version on Wednesday, saying it could pose a "very high" risk and overwhelm health systems. The number of COVID-19 cases around the world has soared by 11 percent in the past week, forcing several countries to impose restrictions.

#Omicron #Omicronsymptoms